राजसमंद, चेतना भाट। राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अब्राहम रॉय मणि, सचिव व प्रदेश सह प्रभारी पलक वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा, जिला प्रभारी अरमान जैन, सहप्रभारी नितेश यादव के निर्देशन पर युकां जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य ने आमेट पंचायत समिति चुनाव में वार्ड 2 बिकावास आईडाणा से हिम्मत खटीक को प्रभारी, पंकज गोयल को सह प्रभारी, वार्ड 3 सियाणा से प्रभारी पार्षद सुरेश खींची सह प्रभारी पार्षद ललित लौहार, वार्ड 4 जेतपुरा दोवड़ा से प्रभारी मनीष मेवाड़ा, सह प्रभारी किशन रैगर, वार्ड 5 दोवड़ा लोढियाणा नरेश सरगरा प्रभारी, सह प्रभारी लोकेश रैगर, वार्ड 7 जोर गलवा प्रभारी रोशनलाल तेली, सह प्रभारी रोहित आमेटा, वार्ड 8 ओलना खेड़ा-जिलोला प्रभारी राजेन्द्र मेवाड़ा, सह प्रभारी शंभू पालीवाल, वार्ड 9 सरदारगढ़ प्रभारी पार्षद मुकेश रेगर, सह प्रभारी पार्षद ताहिर अली, वार्ड 10 आगरिया प्रभारी नारायणसिंह डोडिया, सह प्रभारी हर्ष शर्मा, वार्ड 11 घोसुंडी-दौवड़ा प्रभारी पुष्पेन्द्र जांगिड़, सह प्रभारी सोहेल शेख, वार्ड 12 जिलोला-साकरदा प्रभारी पूर्व पंसस गोपाल गुर्जर, सह प्रभारी रवि चौहान, वार्ड 13 राछेंटी-साकरदा प्रभारी गोपाल गुर्जर, सह प्रभारी मिथुन रैगर, वार्ड 14 सेलागुडा-लिंकी से प्रभारी पार्षद प्रकाश खटीक, सह प्रभारी नरेंद्र प्रजापत एवं वार्ड 15 खाखरमाला- सेलागुडा से शंभू पंवार को प्रभारी एवं रोहित खटीक को युवा कांग्रेस का सह प्रभारी नियुक्त किया गया।

महिलाओं व युवाओं ने ली कांगे्रस पार्टी की सदस्यता

राजसमंद, चेतना भाट। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली के नेतृत्व में पुनावली गांव स्थित चारभुजा मंदिर परिसर में कई महिलाओं व युवा साथियों ने कांगे्रस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार को विजय दिलाने का संकल्प लिया। श्रीमाली ने कहा कि गांव के विकास के लिए हमें राज्य सरकार कांगे्रस है। कड़ी से कड़ी जोडऩे कर कांगे्रस गांव के विकास में भागीदार बनें। गांव का विकास तभी संभव हो पाएगा। पुनावली गांव के सभी युवाओं ने महिलाओं ने संकल्प लेकर कांग्रेस को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सत्तार शाह, नगर अध्यक्ष देवनारायण खटीक, भवानी शंकर श्रीमाली, नगर उपाध्यक्ष हिम्मत कीर, रितेश पालीवाल सहित कई सदस्य मौजूद थे।