मोही में रामगढ़ कॉमेडी जंक्शन का फिल्मांकन

0
राजसमंद। मोही में फिल्माई जा रही रामगढ़ कोमेडी जंक्शन फिल्म में अभिनय करते कलाकार।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही ग्राम पंचायत में पिछले एक सप्ताह से हिन्दी फिल्म रामगढ़ कॉमेडी जंक्शन का फिल्मांकन किया जा रहा है। स्थानीय सुरेश महादेव ने बताया कि कस्बे में स्थित पोईटो का अगल-अलग जगहों पर फिल्मांकन किया गया। फिल्म निर्माता प्रभात लेहरी, अभिनेता सुरेश महादेव, अमितसिंह, वसुधा सक्सेना, उमासिंह, दीपक टिकटोक, कुसुम पाण्डे, पवन पारासर ने फिल्म के दृश्यों की शूटिंग की। इधर, गांव में शूटिंग को देखने के लिए दिन भर ग्रामीणों की भीड़ जमा रही।

नाथद्वारा गल्र्स कॉलेज में दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया प्रारंभ

राजसमंद/ नाथद्वारा। नाथद्वारा स्थित कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष कला, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेशित छात्राओं के लिए निदेशालय के निर्देशानुसार 7 से 16 दिसम्बर तक के लिए दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश लेने वाली छात्राएं निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अपने आवेदन पत्र की हार्डकॉपी, आवश्यक दस्तावेज को स्वप्रमाणित कर महाविद्यालय में कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना के साथ जमा करवा सकती है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में प्रयोगिक विषय संगीत, चित्रकला, गृह विज्ञान की छात्राओं को प्रति प्रयोगिक विषय का प्रयोगशला शुल्क महाविद्यालय कार्यालय में जमा करवाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here