राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही कस्बे के राजकीय नंदलाल जोशी उमावि के खेल मैदान पर चल रही शीतकालीन सीपी महात्मा एव निर्मलसिंह राठौड़ की स्मृति कप में मेजबान टीम मोही को हराकर राज क्लब कांकरोली ने खिताब अपने नाम किया। मेवाड़ स्पोटर्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राज क्लब कांकरोली व मेवाड़ स्पोटर्स क्लब मोही के बिच खेला गया। जिसमें मोही ने पहले खेलते हुए निर्धारित बीस ओवर में 88 रन बनाए। मोही टी के कैलाश पहाडिय़ां ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। जवाब मे राज क्लब ने मात्र आठ ओवर खेलकर छ: विकेट से जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। राज क्लब कांकरोली की ओर से आदित्य ने 28 रन बनाए तथा तुषार सनाढय ने पांच विकेट लिए। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रोफी प्रदान की। इस दौरान कमलेश टेलर, रोशनलाल, रमेश कुमार, नरेश कुमार, दिलीप कीर, फतेहसिंह राठौड़, विकास महात्मा, नितिन महात्मा, अर्जुन कीर, एचएस भाटी मौजूद थे।

वैष्णव प्रिमियर लीग में वैष्णव इलेवन, नाथद्वारा, तासोल, एसबीएम राजसमन्द ने जीते मैच

जिला मुख्यालय के समीपवर्ती तासोल गांव स्थित खेल मैदान पर चल रही वैष्णव बैरागी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता वैष्णव प्रिमियर लीग के तीसरे दिन भी रोचक मैच हुए। प्रतियोगिता प्रभारी दिलीप वैष्णव मांडक ने बताया कि वैष्णव इलेवन आमेट ने चारभुजा स्पोट्र्स को 57 रनों से, श्रीनाथ क्लब नाथद्वारा ने लगान क्लब राजसमन्द को, रॉयल क्लब तासोल ने गुगली को 8 विकेट से, एसबीएम ग्रुप राजसमन्द ने लोहानगढ को 55 रनों से व रघुनंदन क्लब नाथद्वारा ने देवगढ़ की टीम को पराजित किया। एसबीएम क्लब की ओर से गौरव वैष्णव ने चार छक्के लगाते हुए 48 रनों की नाबाद पारी खेली। रुपलाल, चेतन बैरागी, जीतेन्द्र वैष्णव, विकास वैष्णव व भुपेन्द्र वैष्णव को क्रमश: मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान उप सरपंच लक्ष्मणदास वैष्णव, वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, भजन गायक लेहरुदास वैष्णव, भरत वैष्णव पड़ासली, दिलीप वैष्णव, विनय वैष्णव, चेतन वैष्णव, मुकेश वैष्णव सियाणा, गोवर्धन वैष्णव कुंवारिया, नारायण वैष्णव बामन टुकड़ा, श्रवण वैष्णव, गौरव वैष्णव राजसमन्द, गणेश वैष्णव लवाणा, पुष्कर वैष्णव संथाना, बबलू वैष्णव इंदौर, दीपक वैष्णव राजनगर, राम वैष्णव लक्की वैष्णव आदि अतिथि उपस्थित थे।

राजसमंद। मोही में आयोजित शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शिल्ड के साथ विजेता टीम राज क्लब के खिलाड़ी एवं वैष्णव प्रिमियर लीग में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को पारितोषिक देते अतिथि।


विवाह स्थलों पर कोविड-19 की गाइडलाइन के सम्बध में निर्देश जारी

राजसमंद। स्वास्थ्य शासन विभाग जयपुर निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नंदी ने सभी आयुष अधिशासी अधिकारी नगर निगम नगर परिषद नगर पालिक समस्त को निर्देश जारी कर राजस्थान में विवाह स्थलों पर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने के लिए निर्देश दिए है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विवाह स्थलों पर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के संबंध में आदेश जारी किए है। जिसमें विवाह स्थलों पर होने वाले विवाह एवं अन्य समारोह के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करना सुनिश्चित होगा। गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर विवाह स्थल के संचालक एवं स्वामी उत्तरदायी होंगे तथा गाइडलाइन की अवहेलना करने पर विवाह स्थल का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। जारी आदेशानुसार विवाह स्थल या गार्डन के मालिक समारोह में 100 व्यक्तियों के एकत्रित होते ही विवाह स्थल, समारोह के प्रवेश द्वार को बंद करने तथा अन्य व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्र में स्थित विवाह स्थलों में उपरोक्त निर्देशों की पालना कराई जानी सुनिश्चित करेंगे।