मेवाड़ राजपूत समाज सलोदा की बैठक सम्पन्न

0

खमनोर। मेवाड़ राजपूत समाज सलोदा की बैठक कोविड-19 को ध्यान में रखकर सरकार के निर्देश के अनुसार अंबामाताजी मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में सलोदा गांव के समस्त राजपूत मिलकर समाज में फैली कुरितियों को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया। जिसमें पैरावनी प्रथा को बंद करना एवं फिजूल की पेरावनी के बजाए लिफाफा देने का ऐलान किया। डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया जिससे समाज में फिजूल खर्चा नहीं होगा और समाज आगे बढ़ सकेगा। समाज में लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने का संकल्प लिया। नारी शक्ति जीतना पढ़ लिख कर आगे बढ़ेगी उतना ही समाज सक्षम होगा और समाज में जागरूकता आएगी गांव के सभी वरिष्ठ व युवाओं ने लड़कियों को ज्यादा ज्यादा पढ़ाने का संकल्प लिया गया। बैठक में समाजसेवी भैरूसिंह खरवड़, देवीसिंह खरवड़, भंवरसिंह, कालूसिंह, देवीसिंह उठड़, उपसरपंच लोकेश सिंह खरवड़, हल्दीघाटी महाराणा प्रताप मेवाड़ राजपूत समाज मुंबई के प्रचार मंत्री शम्भूसिंह राजपूत, देवीसिंह, मोहनसिंह, धर्मसिंह, बहादुरसिंह, किशनसिंह, शिवसिंह, सुरेशसिंह, मनोहरसिंह, पृथ्वीसिंह, नवलसिंह, शंकरसिंह सहित समाज के लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here