मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने तुलसी पूजन दिवस मनाया

0
राजसमंद। तुलसी माता को चूनरी ओढ़ाकर तुलसी पूजन दिवस मनाते मेवाड़ नव निर्माण सेना के कार्यकर्ता।

राजसमंद, चेतना भाट। मेवाड़ नव निर्माण सेना जिलाध्यक्ष विनय वैष्णव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तुलसी पूजन दिवस मनाया। इस दौरान तुलसी माता को चुनरी ओढ़ा कर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। विभाग सहसंयोजक गणेश वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में मनसे के नाथू कुमावत, मदन लौहार, भैरू सेन, नरेंद्र सिंह, जगदीश कुमावत, सुरेश, नीलेश, जीतू गायरी, मनीष पालीवाल, मुकेश, तेजशंकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

सेवा कार्य के 20 वर्ष पूर्ण होने पर किया भोजन का वितरण

राजसमंद। अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा सेवा कार्य में पूरे किए गए 20 वर्ष के उपलक्ष्य में अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया गया। संस्था प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया कि कालिवास, बडारड़ा, सुंदरचा, सायों का खेड़ा आदि पंचायतों में दो हजार व्यक्तियों के लिए भोजन का वितरण किया गया। संस्था वितरण विभाग इंचार्ज मुकेश कुमार बैरवा के कार्य योजनानुसार प्रतिनिधि रवि चारण, जयसिंह राजपूत, दीपक पालीवाल, नरेंद्रसिंह, शंभु कुमार झा और टीम द्वारा वितरण का कार्य करने के साथ ही कोविड-19 के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सायों का खेड़ा से माया पुरोहित, मुकेश पुरोहित, चुनसिंह, राजूलाल पुरोहित, सुंदरचा सरपंच तुलसीराम पालीवाल, बड़ारडा गणेश लाल कुमावत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here