मुनिवृंदों ने कांकरोली महावीर भवन में किया पदार्पण

0
राजसमंद। कांकरोली महावीर भवन में आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते मुनिवृंद।

राजसमंद, चेतना भाट। श्रमण संघीय सलाहकार प्रवर्तक सुकन मुनि, उपप्रवर्तक तपस्वी रत्न ज्योतिष सम्राट अमृत मुनि, युवा प्रणेता महेश मुनि, युवातपस्वी मुकेश मुनि, सेवारत्न हरीश मुनि, युवा रत्न नानेश मुनि मधुर व्याख्यानी हितेश मुनि, प्रार्थनार्थी सचिन मुनि, बालयोगी अखिलेश मुनि, नवदीक्षित डॉ वरुण मुनि आदी ठाणा 10 का बुधवार प्रात: कांकरोली महावीर भवन में मंगल पदार्पण हुआ। श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ महावीर भवन के महामंत्री रोशनलाल डांगी ने बताया कि 24 व 25 दिसंबर को सुबह 9:15 से 10:30 बजे तक महावीर भवन में धर्म सभा का आयोजन होगा। इससे पूर्व संत समुदाय गौशाला से विहार करते हुए सुरेन्द्र टांक, श्रीसंघ अध्यक्ष देवीलाल हिंगड़, मुकेश बाबेल, एटू जेड मेडिकल आदि स्थानों पर पगलिए करते हुए 11:30 बजे महावीर भवन में पदार्पण हुआ। इस दौरान संघ अध्यक्ष देवीलाल हिंगड़, रोशनलाल डांगी, राजेंद्र सुराणा, भेरुलाल हिंगड़, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, दिग्विजय सिंह भाटी, एडवोकेट देवेन्द्र सिंह, दाऊलाल पालीवाल, मुकेश बाबेल, अभिषेक पीपाड़ा, राकेश पगारिया, प्रवीण बोल्या, संजय बोल्या, दिनेश बाबेल सहित सैकड़ों श्रावकों ने संत मंडल की अगवानी की ।

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी

राजसमंद। भारतीय वाल्मिकी कांग्रेस की ओर से सोमवार से दीगर वाल्मिकी समाज के लोगों द्वारा सफाई नहीं किए जाने के विरोध में अनिश्चित कालीन काम रोकों आंदोलन किया जा रहा है जो निरंतर जारी है। उसके उपरांत भी प्रशासन उन कर्मचारियों को रिलीव नहीं कर रहे हैं, दीगर समाज के यह कर्मचारी राजनेतिक और प्रशासनिक अधिकारियों की पहुंच से कलक्टर कार्यालय में लगे हुए हैं। जब की राजस्थान सरकार के स्वायत शासन विभाग द्वारा इनसे सिर्फ सफाई कार्य ही लिए लगाने के आदेश पारित कर रखे हैं! यह जानकारी प्रदेश महामंत्री भगवान प्रकाश वाल्मिकी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here