राजसमंद, चेतना भाट। मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उदयपुर के रामकरण खेरवा ने मंगलवार को सेवंत्री पंचायत के कोयला वह उमरवास पंचायत के तेजों का गुड़ा ईको स्थल व इको पार्क का निरीक्षण किया। ज्ञांतव्य है कि तेजों का गुड़ा में 4 वर्ष पूर्व तालाब में नाव सेवा प्रारंभ की गई थी। जिससे कि पर्यटक स्थल विकसित हो तथा इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजावी रहे। मगर यह योजना ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और बंद हो गई। इसी को पुन: मूर्त रूप देने के लिए मुख्य वन संरक्षक ने कर्मचारियों को पुन: कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। सेवंत्री सरपंच विकास दवे ने बताया कि तेजा का गुड़ा मेंं इको पार्क के साथ पौधशाला विकसित हो जिससे वन्यजीवों को संरक्षण मिल सके। वहीं सेवंत्री पंचायत में सेवंत्री व कोयला में स्थापित वन्य अभ्यारण को विकसित करने पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर सरपंच दवे द्वारा पंचायत की ओर से साफा पहनाकर मुख्य वन संरक्षक खेरवा का स्वागत किया गया।