राजसमंद, चेतना भाट। सेवा धर्म मिशन मोबाइल चिकित्सा यूनिट के तत्वावधान में शुक्रवार को समीपवर्ती पीपली आचार्यान ग्राम पंचायत अन्तर्गत मोग्या बंजारा बस्ती में मानवीय आचरण सेवा कार्य सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेवा कार्य के तहत बस्ती में परिवार विहीन अकेली रहने वाली 70 वर्षीया वृद्धा की मदद के लिए संस्थान अध्यक्ष मुकेश साहू ने आटा, घी, तेल, चावल, चीनी, दाल सहित अन्य खाद्यान्न एवं दैनिक उपयोगी सामग्री प्रदान की वहीं झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाली इस महिला को सर्दी से बचाव के लिए तीन ऊनी कम्बलें, चप्पल जोड़ी एवं ऊनी स्वेटर आदि भी दिए गए। साथ ही डॉ विजय कुमार खिलनानी ने बस्ती के सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच कर जरूरी दवाईयां प्रदान की। पीपली आचार्यान के कार्यकर्ता कैलाश तेली ने व्यवस्स्था में सहयोग किया। इंसानियत पुन: जागरण गोष्ठी में डॉ खिलनानी ने कहा कि इंसान वही है जिसके आचरण में इंसानियत प्रकट होती हो। इस अवसर पर हरिहर सेवा संस्थान की ओर से सभी को पौष्टिक खुराक का वितरण किया गया।