राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार (जिला न्यायाधीश स्तर) ओमी पुरोहित 19 दिसम्बर को अपराहन एक बजे राजकीय वाहन द्वारा जोधपुर से प्रस्थान कर सायं साढ़े बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे। यहां वे न्यू कॉटेज में विश्राम करेंगे। यह जानकारी एडीएम राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार 20 दिसंबर को नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के मंगला आरती दर्शन, राजभोग दर्शन एवं नाथद्वारा पुलिस थाना का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर राजसमंद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां वे अपराह्न 3 बजे जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक लेंगे एवं जिले के पुलिस थाना कोतवाली या पुलिस थाना सदर थाने की जेल में निरुद्ध बंदियों के रखरखाव, सुविधा एवं कोरोना से बंदियों के बचाव के संबंध में निरीक्षण करेंगे।

शिशु स्वास्थ्य पोषण जांच शिविर सम्पन्न


खमनोर। महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, हिन्दुस्थान जिंक और जतन संस्थान द्वारा संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत जिले में कुपोषण को मिटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अम्मा गाइड के अनुसार शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जांच शिविर बुधवार को नेगडिया, सायों का खेड़ा, झालो की मंदार, कोठारिया, फतेहपुर, सेमल पंचायत में सम्पन्न हुआ। खुशी समन्यवक प्रमोद सारण ने बताया की शिविर में 25 आगनवाडी के 220 बच्चो का एएनएम आशा और कार्यकर्ताओ के द्वारा वजन लम्बाई एमयूएससी व अन्य स्वास्थ्य जाँच की गई।