भू सरंक्षण संयुक्त निदेशक शर्मा ने किया आकस्मिक निरीक्षण

0

चारागाह विकास के अधिकतम कार्य कराने के दिए निर्देश
राजसमंद, चेतना भाट। जल ग्रहण एवं भू- संरक्षण विकास विभाग जयपुर संयुक्त निदेशक सोमेन्द्र शर्मा ने बुधवार को राजसमंद पंचायत समिति के निर्मल ग्राम पंचायत पसून्द एवं केलवा ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया। विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान ने बताया कि शर्मा बुधवार को अल सुबह मोरचना ग्राम पहुंचे जहां पीएम आवास योजना के लाभार्थियों भगवतीलाल जोशी, दिनेश पालीवाल आदि के आवासों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद पसून्द स्थित हरिओम उपवन में पहुंचे जहां नरेगा कार्य का निरीक्षण कर कार्य स्थल पुस्तिका, मस्टररोल, जोब कार्ड की जांच करत प्रदर्शन बोर्ड का निरीक्षण किया। सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि चारागाह में पूर्व उपप्रधान सुरेश जोशी व सरपंच अयन जोशी ने संयुक्त निदेशक की आगवानी की। उन्होंने चारागाह में छायादार वृक्ष तथा पौधों की नर्सरी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसबीएम के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालय एवं मॉडल शौचालय के कार्य देखें। सरपंच जोशी ने अब तक हुए वृक्षारोपण की जानकारी देते हुऐ बताया कि चारागाह में 22 सौ एलोवीरा, एक हजार नीम तथा 2 हजार अन्य किस्म के पौधे लगाने की जानकारी दी। केलवा में सांसद मद से निर्मित सामुदायिक शौचालय, सुलभ काम्पलेक्स, अम्बामाता में मगरा विकास योजना से निर्मित सामुदायिक भवन, राज्य वित्त आयोग पंचायत समिति एवं जिला परिषद मद में स्कूल के पास निर्मित सीसी रोड कार्य का निरीक्षण किया। अंत में लखमेला चारागाह का अवलोकन करते हुए लखमेला चारागाह की पीपलांत्री मॉडल से अलगस्वरूप देने के निर्देश दिए। शर्मा ने सभी कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में निर्मित आवास, शौचालय इत्यादि के नियमित निरीक्षण, व्यक्तिगत शौचालय अनुपयोगी या बंद पाए जाने पर संबंधित लाभार्थी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर एक्सईन अरूण कुमार जोशी, वीरेन्द्र धनावत, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुनसिंह राठौड़, ग्राम रोजगार सहायक गणेशलाल, कनिष्ठ सहायक जीतेन्द्र गोयल, वार्डपंच बाबुलाल कीर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here