भाजपा प्रभारी अरुणसिंह ने किए श्रीनाथ के दर्शन

0

राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान के भाजपा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अरुणसिंह मंगलवार को राजसमंद के नाथद्वारा दौरे पर रहें। उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में पहुंचकर प्रभु की आरती-भोग की झांकी के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इनके साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी, सासंद अर्जुण मीणा, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व विधायक हेमराज मीणा भी मौजूद थे। भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र पुरोहित, उपाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी एवं संगीता कुंवर चौहान ने आगंतुक सभी पदाधिकारियों का इकलई एवं प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शंभुसिंह, प्रदीप काबरा, गिरीश पुरोहित, प्रकाश सामोता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

राजसमंद। राजस्थान के भाजपा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अरुणसिंह का स्वागत करते भाजपा पदाधिकारी।

ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 तक

राजसमंद। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निगम योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक द्वारा आवेदन ऑनलाइन ईमित्र पर स्वयं की एसएसओ आईडी द्वारा स्वयं के स्तर पर आवेदन किया जा सकेगा। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति योजना के अंतर्गत कुल 215 का आवंटित लक्ष्य ऋण के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here