भाजपा का नया जिला कार्यालय प्रत्येक कार्यकर्ता का सपना : माहेश्वरी

0
राजसमंद। भाजपा कार्यालय के उद्घाटन को लेकर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों के साथ चर्चा करती विधायक किरण माहेश्वरी।

राजसमंद, चेतना भाट। विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा का एक सर्वसुविधा युक्त जिला कार्यालय प्रत्येक कार्यकर्ता का सपना था। यह कार्यालय जनता से सम्पर्क एवं राजनीतिक कार्यक्रमों का केन्द्र बनेगा। उद्घाटन समारोह में भव्यता एवं दिव्यता रहनी चाहिए। 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वर्तमान जिला कार्यालय में तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व विधायक भीम हरिसिंह रावत, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, सभापति सुरेश पालीवाल, जिला महामंत्री सुरेश जोशी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष करणसिंह राव, नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष महेंद्र टेलर, रामलाल जाट, गिरिराज काबरा, प्रमोद गौड़ एवं अन्य कार्यकर्ता चर्चा में उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष ने समारोह में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर बल दिया।

साप्ताहिक ऑनलाइन योग कार्यशाला सम्पन्न
राजसमंद। नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट महाविद्यालय में 12 से 17 अक्टूम्बर तक चलने वाले ऑनलाइन योग कार्यशाला का समापन हुआ। शिविर का शुभारम्भ संस्थान प्रबन्ध निदेशक दीपेश पारीख ने किया। प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने प्रतिभागियों को कोरोना काल में योग की आवश्यकता के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि स्वस्थ शरी में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने योग कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर के समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रवीण सनाढ्य ने योग की महत्ता को बताया एवं साथ ही विभिन्न योग करने का प्रशिक्षण भी दिया। अंत में संस्था प्रधान डॉ. रंजना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here