बिनोल में फिर से सक्रिय हुए अतिक्रमणकारी

0
राजसमंद। बिनोल में सडक़ के किनारे पत्थर डालकर किया गया अतिक्रमण।

पत्थर डालकर किया जा रहा अवैध कब्जा
राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बिनोल ग्राम पंचायत में चुनावी दौर में अतिक्रमणियों के मंसूबे सांतवें आसमां पर है। पिछले वर्ष पंचायत की ओर से कार्यवाही हुए जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया था। वहीं अब पुन: अतिक्रमण करने का कार्य जोरों शोरों से हो रहा है। करीब एक वर्ष पहले पंचायत ने तहसीलदार की उपस्थिति में कार्रवाई करते हुए जटोलाई से सभी अवैध कब्जे अतिक्रमण, सडक़ पर बनाए गए कच्चे मकान, दीवारे आदि को हटाते हुए मार्ग को चौड़ा किया गया था। लेकिन इन दिनों पंचायत राज चुनाव के आते ही अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले सक्रिय हो गए है। पंचायत की उदासीनता के चलते अतिक्रमणियों द्वारा सडक़ों पर पत्थर डाले जा रहे है, यहां-वहां कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। सरपंच रामलाल गुर्जर ने बताया कि चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। लोगों से मिल रही शिकायतों को देखते हुए पंचायत द्वारा जल्द ही नोटिस जारी करते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here