• ग्रामवासियों में छाई हर्ष की लहर, सरपंच का स्वागत
  • राजसमंद, चेतना भाट। समीपवर्ती भावा ग्राम पंचायत के बागपुरा गांव में लम्बे अर्से से व्याप्त जल संकट से निजात मिलने की अब उम्मीद जागी है। जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) योजना से बागपुरा में जल योजना संबंधी कार्य के लिए 1 करोड़ 18 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है जिससे ग्रामवासियों में हर्ष छा गया है। उल्लेखनीय है कि बागपुरा में पिछले लम्बे अर्से से पेयजल समस्या बनी हुई है एवं कोई सुदृढ़ योजना लागू नहीं होने के कारण बस्तीवासियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। पूर्व में ग्रामीणों ने कई बार इस आशय की मांग भी रखी थी लेकिन हल नहीं निकल पाया। इसे देखते हुए भावा सरपंच कंकूदेवी गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश गुर्जर आदि ने हाल ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलकर सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया एवं जनहित में उचित कार्रवाई कराने का अनुरोध किया था। साथ ही उन्होंने जल योजना सम्बन्धी प्रस्ताव बना कर डीएमएफटी अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना के समक्ष पेश किया। वहीं डीएमएफटी सदस्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़ व पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी को भी अवगत कराकर अपनी मांग रखी। इस पर डीएमएफटी योजना से बागपुरा में जल योजना लागू करने के तहत खुला कुंआ निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य के लिए एक करोड़ 18 लाख रूपए की मंजूरी दे दी गई है। रविवार को इस बारे में जानकारी मिलने पर बस्तीवासियों में हर्ष की लहर छा गई तथा आपस में बधाई देने का क्रम चलता रहा। साथ ही कई लोगों ने पहुंच कर सरपंच कंकूदेवी गुर्जर आदि का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत भी किया।
    विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने ली ब्लॉक सरपंच संघ बैठक
    कुंवारिया : विधानसभा सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शनिवार को एक निजी होटल में समस्त राजसमंद ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक ली। जिसमें संघ ने अपने क्षेत्र की वर्तमान समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण को लेकर आग्रह किया। इस पर डॉ. जोशी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कांगे्रस कमेटी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष नौंकलाल कुमावत, किशनलाल गाडरी, पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर, मनोहरलाल कीर, सरपंच ललित श्रीमाली, आत्मा सरपंच मूलाराम रेबारी, बडारड़ा गणेशलाल कुमावत, भटोली यशवंत देराश्री, बिनोल रामलाल गुर्जर, एमड़ी मांगीलाल सालवी, पड़ासली देवीसिंह, सांगठकलां शिवलाल गमेती, तासोल भंवरलाल सरगरा, पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह, महिपालसिंह भाटी, महेश सेन, ओमप्रकाश चावला सहित सभी ब्लॉक सरपंच संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।