राजसमंद, चेतना भाट। जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से कोविड-19 गाइड लाइन की अनुपालना करते हुए आमेट ब्लॉक के राउमावि सारणिया खेड़ा में प्रतिभा पोषण समारोह का आयोजन गति निर्धारक कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्य की ओर इंगित करते हुए प्राचार्य घनश्याम मीना ने नवोदय विद्यालयों की महत्ता बताते हुए शिक्षा जगत में किए गए नवाचारों के बारे पें्ररित किया। प्राचार्य ने विद्यालय द्वारा किए गए कोविड-19 के समय प्रयासों के बारे में अवगत कराया। आमेट एसीबीईओ राजेन्द्र कुमार शर्मा ने सारणिया खेडा विद्यालय का चयन करने के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कठिन मेहनत करने के लिए कहा। प्रधानाचार्य रामावतार मीणा ने जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन किए गए सभी विद्याार्थियों को परीक्षा में सम्पूर्ण तैयारी करवाकर परीक्षा दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सारणिया खेडा, उप्रावि अरणिया, गोपालपुरा, डूंगाखेडा, रावो का खेड़ा के विद्यार्थियों को खेस, पेन, उत्तर पुस्तिका एवं मास्क इत्यादि वितरित किए गए। राउमावि सारणिया खेडा को आदर्श विद्यालय बनाने की ओर अग्रेषित करने के लिए शिक्षको एवं विद्यार्थियों से आव्हान किया। कार्यक्रम में प्रहलाद स्वर्णकार, मोहनलाल, रामनिवास, शंकरलाल, भैरूलाल, ओमप्रकाश, चन्द्र शेखर शर्मा, जितेन्द्र पाराशरी, रमेश भडाना, सन्दीप शर्मा उपस्थित थे। संचालन दिनेश कुमार व्यास ने किया।

आंगनवाड़ी के बच्चों की स्वास्थ्य एवं पोषण जांच की


खमनोर। महिला एवं बाल विकास विभागएहिन्दुस्तान जिंक और जतन संस्थान द्वारा संचालित ख़ुशी परियोजना के अंतर्गत जिले में संचालित कुपोषण को मिटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अम्मा गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जाँच शिविर का बुधवार को खमनोर, टांटोल व नेडच आँगवाड़ी केन्द्र पर खमनोर सीडीपीओ विपुल जोशी, मोनिका जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। खुशी ब्लाक समन्यवक प्रमोद सारण ने बताया कि खमनोर, टांटोल, सगरुन, नेडच, बिलोता, उठारडा, कोशीवाडा में शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जाँच शिविर लगाया गया जिसमे 31 आगनवाडी के 248 बच्चों का एएनएम आशा और कार्यकर्ताओ के द्वारा वजन लम्बाई अन्य स्वास्थ्य जाँच की गई। शिविर में महिला एवं बाल विकास अधिकारी विपुल जोशी, महिला सुपरवाइजर कैलाश शर्मा, प्रेम शर्मा, मोनिका जैन, ओमप्रकाश, खमनोर सरपंच ममता वीरवाल, सगरून लोगरी गमेती, उठारड़ा प्रियंका कंवर, कोशिवाडा हेमराज मेगवाल, बिलोता रेखा गमेती, नेडच लीला गमेती, टांटोल राजेस्वरी कँवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।