अपराध व अपराधियों पर कड़ाई से अंकुश की संभावना
पुलिस के अभियान में दोनों चौराहों को जोडऩे की गुहार
तस्करों व अपराधियों का रूट बने दोनों चौराहे
कुंवारिया। समीपवर्ती भावा ग्राम पंचायत के प्रतापपुरा चौराहा एवं गौमाता सर्कल पर पुलिस के अभय कमांड सेंटर योजना में कार्यकर्ताओं ने इन दोनों चौराहों को सम्मिलित करने एवं निंगरानी के कैमरे लगाने की मांग की है। ताकि अपराध व अपराधियों पर कड़ाई से अंकुश लग सके। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व दलित मंच जिला संयोजक एस एल भाटी, भावा सरपंच कंकू देवी गुर्जर, पूर्व उपसरपंच जगदीश गुर्जर, शांतीलाल गुंदलिया, देवसेना के किशनलाल गुर्जर, उदयलाल गुर्जर, युवा किसान नेता सुरेश कुमावत, शायरी देवी कुमावत आदि ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले सहित अन्य क्षैत्रों से मारवाड़ जाने वाले काफी संख्या में तस्करों व अपराधियों का ज्यादातर रूट प्रतापपुरा चौराहा, गौमाता सर्कल बना हुआ है। इन दोनों चौराहा से मादक पदार्थों के अलावा भी अवैध खनन के वाहन, बजरी परिवहन के वाहन, आदतन अपराधियों की गतिविधियों तथा अवेध कार्य करने वाले काफी असामाजिक तत्वों की भी आवाजाही बनी रहती है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिला पुलिस के द्वारा गत दिनों अभय कमांड सेंटर की स्थापना की गई थी। जिसमें जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में संवेदनशील मार्गों पर निंगरानी के लिए विशेष कैमरे लगाए जा रहे है। ऐसे में जिला मुख्यालय से काफी समीप में स्थित भावा क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहा एवं गौ माता सर्कल पर योजना के तहत पुलिस निंगरानी कैमरे स्थापित कर दे तो आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा साथ ही आमजन की आवाजाही भी सुरक्षित रूप से हो पाएगी। कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से दोनों चौराहों पर अपराधियों पर अंकुश व आमजन की सुरक्षा को देखते हुए निंगरानी कैमरे लगाने की गुहार लगाई है।