रंजीश के चलते किया ऐसिड से हमला
पीडि़त के खिलाफ भी दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला
राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय पर कांकरोली थाना क्षैत्र के मुखर्जी चौराहे के पास शनिवार सुबह आपासी रंजीश के चलते एक व्यवसाई ने दूसरे व्यवसाई पर किए ऐसिड हमले में आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि हाथीनाड़ा शांति कोलोनी निवासी कार बाजार बाईक शॉरूम मालिक शंभूलाल कुमावत पुत्र गणेशलाल कुमावत पर मुखर्जी चौराहा स्थित अम्बे दूध डेयरी मालिक सकरवास निवासी सुखलाल अहीर पुत्र डंूगाजी अहीर ने रंजीश के चलते एसिड से हमला कर दिया। हमले में शंभूलाल कुमावत का चेहरा बुरी तरह झूलस गया जिसे उदयपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार जारी है। मामले को लेकर पीडि़त के भतीजे किशनलाल कुमावत की ओर से कांकरोली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने एसिड हमले में धारा 326-ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन व आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है। ईधर, मामले को लेकर बाजर में चल रही अफवाहों के अनुसार आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेण्डर कर दिया गया है। जबकि पुलिस की ओर से आरोपी को अभी भी गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है।

पीडि़त के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला दर्ज

एसिड हमले के मामले में पीडि़त पक्ष के भतीजे की ओर से कांकरोली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जबकि एक विवाहिता की ओर से कांकरोली थाने में एसिड हमले के पीडि़त शंभूलाल कुमावत पिता गणेशलाल कुमावत के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसिड हमलेे का पीडि़त शंभूलाल कुमावत पिछले काफी समय से एक विवाहिता को डरा धमाका कर दुष्कर्म कर रहा था। ईधर बाजार में चल रही अफवाहों के अनुसार शंभूलाल पर हुए एसिड हमले के पीछे की रंजीश का कारण भी विवाहिता के साथ किए जा रहे दुष्कर्म को ही माना जा रहा है। हालांकि रंजीश के इस कारण की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने विवाहिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट पर शंभूलाल के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी है।