राजसमंद, चेतना भाट। पुजारियों पर आए दिन हो रहे अत्याचारों के विरोध में पुजारी महासंघ के प्रदेशव्यापी आव्हान पर पुजारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बलवंत वैष्णव एवं जिलाध्यक्ष लक्ष्मणदस वैष्णव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि तत्कालीन सरकार के राजस्व विभाग की ओर से पास किया 13 दिसम्बर 1991 का काला आदेश है। अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बलवन्त वैष्णव के आव्हान पर पुजारी महासंघ की ओर से राजस्थान के सभी जिलों में पुजारी महासंघ द्वारा 13-12-1991 के काले कानून को विड्रॉ किये जाने और पुजारियों को पूर्ण खातेदारी अधिकार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के नाम जिला कलेक्टर अरविंदकुमार पोसवाल को ज्ञापन सौंपा। साथ ही ग्राम दिवलखेड़ा तहसील रायपुर जिला झालावाड़ में मदनदास पुजारी पर गांव के कुछ दबंगई ओर भु-माफिया लोगों की दबंगताई एव पुलिस प्रशान द्वासरा सहयोग नहीं करने के मामले में भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुजारी महासंघ के भरत वैष्णव, युवा अध्यक्ष दिलीप वैष्णव, महामंत्री प्रहलाद वैष्णव, गहरीदास, नरोत्तम उपाध्यक्ष, नंदकिशोर, भूपेंद्र वैष्णव सहित समाजजन मौजूद थे।