राजसमन्द, चेतना भाट। जन चेतना ग्राम विकास संस्थान पीपली अहिरान के तत्वावधान में मंगलवार को रेलमगरा तहसील के पीपली अहिरान गांव में तुलसी पौधा वितरण, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मानवीय सेवा कार्य, इंसानियत पुन: जागरण गोष्ठी व पौष्टिक खुराक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए रोगियों की जांच कर दवाईयां दी। जांच में अधिकांश वृद्ध गठिया से पीडि़त मिले जिन्हें लकड़ी का सहारा लेकर आवश्यकता अनुसार नियमित चलते रहने की सलाह दी। इसके बाद कोरोना जागरूकता वार्ता में डॉ. खिलनानी ने बस्तीवासियों को सजग करते हुए विशेष रूप से कुछ भी खाने से पूर्व हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने की सलाह दी। मानवीय आचरण गोष्ठी में उन्होंने लोगों को अपनी बस्ती के जरूरतमंद परिवारों की यथासम्भव मदद करने का आह्वान किया। इसके बाद भील बस्तियों में हरिहर सेवा संस्थान की ओर से पौष्टिक व स्वादिष्ट खुराक का वितरण किया गया।