पिता की प्रेरणा से पुत्र ने किया रक्तदान

0
राजसमंद। अपने पिता की प्रेरणा पर रक्तदान करते रक्तदाता मानू गुर्जर।

राजसमंद, चेतना भाट। मधुकर रक्तपेढ़ी के रतन जाट ने भीलवाड़ा के सक्रीय कार्यकर्ता एवं गुर्जर समाज रायपुर अध्यक्ष खेमराज गुर्जर ने अपने पुत्र मोनू गुर्जर को प्रेरित कर पहली बार आरके जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान दिलवाया। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को निरंतर रक्तदान करना चाहिए। जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। गुर्जर के इस सराहनीय कार्य पर रक्त पेढ़ी के कार्यकर्ताओं की ओर से आभार ज्ञापित किया गया।

हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील अध्यक्ष मनोनीत


हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष निर्भयसिंह राव ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजसमन्द तहसील अध्यक्ष पद पर राहुल सेन, नाथद्वारा अध्यक्ष लहरीलाल भील, चारभुजा अध्यक्ष भरत कुमार सेन और रेलमगरा अध्यक्ष पद पर दीपक सेन को नियुक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here