पालियाखेड़ा हाईवे पर उपद्रव मामले में 22 आरोपी गिरफ्तार

0

रिपोर्ट : हितेश कुमार जोगी/विष्णु लौहार

सराड़ी/झाड़ोल (फ.)। झाड़ोल थाना क्षेत्र के पालियाखेड़ा नेशनल हाईवे पर २७ सितंबर को जाम करने, सरकारी वाहनों व कर्मचारियों पर पत्थरबाजी फेंकने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज २२ आरोपियों को गिरफ्तार किया। महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर बिनीता ठाकुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इस पर अनुसंधान अधिकारी श्री उम्मेदी लाल थानाधिकारी फलासिया मय टीम व पुलिस थाना झाड़ोल टीम ने कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त 0 बाबूलाल पुत्र सरदारमल निवासी नयारहट, कावा राम पुत्र धुलाजी निवासी अड़ोल झाड़ोल, 0 जगदीश पुत्र सोमराज निवासी अड़ोल, झाड़ोल, 0गणेश पुत्र खेताजी निवासी अड़ोल, झाड़ोल, शान्ति लाल पुत्र राजिया लुर निवासी अड़ोल, झाडोल, 0प्रकाश पुत्र रुपाजी निवासी गोरण, झाड़ोल, फुला राम पुत्र हलिया जी निवासी गोरण, झाड़ोल, 0शंकर लाल पुत्र हगरामा निवासी गोरण, झाड़ोल, मांगी लाल पुत्र हवाल राम निवासी गोरण, झाडोल, रुप लाल पुत्र हवला राम निवासी गोरण, झाडोल, सुन्दर लाल पुत्र सुख लाल निवासी गोरण, झाडोल, भगा पुत्र शंकर निवासी गोरण, झाडोल, शंभु लाल पुत्र शंकर लाल निवासी गोरण, झाडोल, शंकर लाल पुत्र फुला राम निवासी गोरण, झाडोल, देवी लाल पुत्र शंकर निवासी गोरण, झाडोल, समर्थ पुत्र रुप लाल निवासी गोरण, झाडोल, पंकज पुत्र राम लाल निवासी गोरण लणवा फला, झाड़ोल, प्रकाश पुत्र भेरु लाल निवासी अडोल, झाडोल, प्रभुलाल पुत्र हीरालाल निवासी अडोल आड़ फला, किशनलाल पुत्र लालुराम निवासी चतरपुरा, कैलाश उर्फ प्रहलाद पुत्र मांगीलाल निवासी हाथीकाड, मोहन पुत्र केसाजी निवासी वेलनिया झाडोल को गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।


घायल हुए तहसीलदार के ड्राइवर सहित पुलिस जवान का स्वागत


पत्थरबाजी के दौरान घायल हुए तहसीलदार के ड्राइवर सहित पुलिस जवान का आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ब्लॉक झाड़ोल के युवाओं ने घटना में घायल हुए ,पुलिस जवान मांगी लाल मेघवाल, तहसीलदार के ड्राइवर ललित प्रजापत के घर जाकर स्वागत किया। इसमें करणी सेना के साथी महेंद्र सिंह राणावत, लक्ष्मण सिंह चुण्डावत, कुलदीप सिंह झाला, सत्येंद्र सिंह राणावत, युवराज सिंह झाला राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ब्लॉक अध्यक्ष हनुमन्त सिंह पँवार आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर डूंगरपुर जिले के कागरी डूंगरी के समीप हुई हिंसा के समर्थन में उपद्रव करने वाले लोगों ने पलियाखेड़ा पर पत्थरबाजी की थी। इसमें एक पुलिस जवान सहित तहसीलदार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here