0

No MASK NO ENTRY अभियान का आगाज, जन जागृति के लिए निकाली रैली

रिपोर्ट : हितेश कुमार जोगी/विष्णु लौहार

सराड़ी/झाड़ोल (फ.) । गांधी जयंती के मौके पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ झाडोल ने मुख्यालय के, बडले वाली स्कूल के परिसर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता शांति सिंह गरासिया, विशिष्ट अतिथि भवानी सिंह झाला, मुख्य अतिथि जमनालाल वडेरा के सानिध्य में स्काउटिंग योजना अनुसार की गई। इसमें राउमावि दमाणा और गोदाना के स्काउट्स ने भाग लिया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रात: स्मरामि, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, राम धुन, नाम धून, मौन प्रार्थना, हम होंगे कामयाब एवं शांति पाठ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थानीय संघ सचिव केशु लाल प्रजापत ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करने के निर्देश दिए।

कोषाध्यक्ष भेरूलाल कुमार और सह सचिव श्री थावर चंद कटारा ने गांधी एवं शास्त्री जयंती के बारे में अपने विचार व्यक्त किए,इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर झाडोल पन्नालाल मेघवाल द्वारा No MASK NO ENTRY अभियान का आगाज करते हुए झाडोल के मुख्य चौराहे कोर्ट चौराहा, बस स्टैंड, सती चौराहा, डॉक्टर हेडगेवार मार्ग आदि स्थानों पर जन जागृति रैली निकालकर आम जनों एवं व्यापारियों, आवागमन के साधनों मोटरसाइकिल, बस, टेंपो, टैक्सी आदि को रुकवा कर उसमें सवार सवारियों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया और उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here