राजसमंद, चेतना भाट। परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर स्वास्थ्य भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं एसीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. पंकज गौड़ ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियोंं एवं खंड कार्यक्रम प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रत्येक माह में तीसरे बुधवार पुरूष नसबंदीवार के रूप में आयोजन की उपलब्धियों, नसबंदी, परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी, ओरल पिल्स की लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि पर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में आईपीई ग्लोबल की संभागीय समंवयक डॉ. क्विना मेहता ने ऑनलाईन पोर्टल पीसीटीएस एवं अंतरा राज में आ रहे डेटा गेप के बारें में विस्तार से बताया तथा कहा कि जिले में 85 प्रतिशत उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगाए जा रहे है। कुंभलगढ़ ब्लॉक के कुछ उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर अभी तक अंतरा इंजेक्शन नहीं लगाए जा रहे है। जहां भी शीघ्र अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सेवाएं शुरू की जानी चाहिए। बैठक में जिला लेखा प्रबंधक नरेश जावरिया ने भौतिक उपलब्धियों के अनुरूप वित्तीय उपलब्धि भी हासिल करने, खंडवार वस्तुस्थिति से अवगत करवाया तथा लाभार्थियो को तुरंत भुगतान करने के लिए कहा। बैठक में सहायक सांख्यिकी अधिकारी चित्रा गुजारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच, जिला आशा समंवयक, सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, खंड लेखाकार आदि उपस्थित थे।