नौ महला में विराजे द्वारकाधीश

0

राजसमंद, चेतना भाट। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में दीपोत्सव के तहत आयोजित हो रहे मनोरथ के क्रम में रविवार को प्रभु श्री द्वारिकाधीश को चांदी के नो महलों में विराजित किया गया। इस अवसर पर श्रृंगार में प्रभु श्री द्वारकाधीश को श्री मस्तक पर लाल जरी का चीरा जिस पर हीरा का सेहरा, लाल जरी का चाकदार वागा, वैसी सूतन, वैसा अंतर्वास का पटका, पीला कटी का पटका, हीरा पन्ना के आभरण हरे रेशमी ठाड़े वस्त्र धराय गए। तत्पश्चात उत्थापन के दर्शन से लेकर शयन के दर्शन तक प्रभु नो महला में विराजे रहे। इस अवसर पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दर्शन करवाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here