खमनोर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए खमनोर थानाधिकारी पारसमल विरवाल के नेतृत्व में नो मास्क नो एंट्री के तहत वाहन जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। जिसमें थानाधिकारी द्वारा माइक से व्यापारियों को बिना मास्क पहने लोगों को सामग्री नहीं देने की अपील की। साथ ही बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामग्री देने वाले दूकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंश का पालन करने, सेनेटाइजर से हाथ धोने के लिए लोगों को जागरूक किया। रैली पुलिस थाने से खमनोर बस स्टेण्ड, पंचायत समिति, रेगर बस्ती, मोलेला होती हुई पुन: खमनोर थाने पहुंची। रैली में सहायक उप निरीक्षक रामसिंह यादव, अर्जुनसिंह, नंदलाल मीणा, हेडकांस्टेबल हरिसिंह, सुभाष पांडे, भगवानसिंह, आम सूचना अधिकारी चौखाराम विश्नोई, कांस्टेबल मोहित कुमार सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।