नेगेडिया टोल प्लाजा पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण

0
राजसमंद। उदयपुर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग के नेगडिया स्थित टॉल प्लाजा पर वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक।

शिविर में सैकड़ों वाहनधारी लाभान्वित
राजसमंद, चेतना भाट। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से उदयपुर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उदयपुर व गोमती टॉल प्लाजा से गुरजने वाले ट्रक ड्राइवरों के नेत्रों की जांच परीक्षण एवं उनका उपचार किया गया। उदयपुर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के जीएम अरविंदसिंह ने बताया कि शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ हरदेव ने वाहन चालकों का उपचार किया गया। जीएम अरविंद सिंह ने बताया कि यहां लगे शिविर में परीक्षण किए गए रोगी को परामर्श के साथ ही उचित दवा भी नि:शुल्क दी गई। शिविर में 350 से अधिक वाहन चालक नेत्र रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में टॉल प्लाजा के महाप्रबंधक अरविंदसिंह, एनएचआई अभियंता पीसी राय, महेश मिश्रा, सचिन चौधरी सहित अन्य टोल कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here