निधि संग्रहण को लेकर राम भक्तों की बैठक सम्पन्न

0
राजसमंद। श्रीराम मंदिर के लिए निधि संग्रहण को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित विहिप कार्यकर्ता।

राजसमंद, चेतना भाट। मोही ग्राम पंचायत के खारोल समाज सामुदायिक भवन में श्रीराम मंदिर निधि एकत्र करने को लेकर कुंवारिया खंड विहिप के तत्वाधान में बैठक आयोजित हुई। जिसमें समस्त गांवों से श्रीराम भक्तों से श्रद्धानुसार श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रहण के करने के लिए कमेटी एवं प्रभारियों का चयन किया गया। संचालन सतीश आचार्य ने किया। इस अवसर पर प्रखंड पालक जगदीश जागेटिया, बजरंग दल प्रखंड संयोजक किशन प्रजापत, लक्ष्मण बंजारा, मथुरालाल किशन सुथार, गिरिराज काबरा, दिनेश गिरिराजसिंह, देवीलाल कुमावत, सुरेश कीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पेंशन के लिए भटकता पेंशनधारी

राजसमंद। वर्धमान खुला महाविद्यालय कोटा में लिपिक ग्रेड द्वितीय पर कार्य करने के बाद 17 सितम्बर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने के बाद अभी तक पेंशन पर लाभ नहीं मिलने से वर्धमान खुला महाविद्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है। पेंशन धारी मांगीलाल पिता मिठालाल तेली निवासी चारभुजा ने बताया कि उसकी आर्थिक परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने से होने से उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। सेवानिवृत्ति से पहले पेंशन के सभी कागजात पूरे करने के बाद भी अभी तक पेंशन परी लाभ नहीं मिल पाया। उसने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ई मेल के जरिए 11 नवम्बर को पत्र भेजा। मुख्यमंत्री कार्यालय से वापस 1 दिसंबर को संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा जयपुर से मोहम्मद नईम ने कुल सचिव कोटा वर्धमान महाविद्यालय को पत्र लिखकर पेंशन फाइल बनाने के लिए आदेशित किया है। पेंशन धारी कोटा बीकानेर जयपुर के चक्कर काट काट के थक गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here