मां चामुण्डा के चरणों में धोक की रस्म निभाई
राजसमंद, चेतना भाट। कुंभलगढ़ पंचायत समिति प्रधान निर्वाचित होने से पूर्व कमला दशाणा ने मानावतों का गुड़ा के साकरिया की भागल स्थित चामुण्डा माता मंदिर में जीत की कामना को लेकर पैदल यात्रा की संकल्प लिया था। उसी मन्नत को लेकर कमला दशाणा ने प्रधान की जीत हासिल करने के बाद बुधवार को रिंछेड़ से साकरिया तक पैदल यात्रा करते हुए मां चामुण्डा के दरबार पहुंची। जहां पर माताजी के समक्ष मस्तक नमाते हुए धोक की रस्म निभाते हुए अपने संकल्प को पूरा किया। इस दौरान दशाणा के साथ भीमसिंह भी उपस्थित थे। साकरिया की भागल पहुंचने पर मंदिर भोपाजी उदेसिंह, चंदनसिंह परमार, मांगूसिंह, सुरेश, डूंगरसिंह आदि ने माला पहनाकर नव निर्वाचित प्रधान कमला दशाणा का स्वागत करते हुए मंदिर के रीति रिवाजोनुसार रस्म पूरी करवाई।