नवरात्रा के तहत आशापुरा माताजी को धराया श्रृंगार

0

राजसमन्द, चेतना भाट। चारभुजा तहसील के निकटवर्ती जनवाद पंचायत का राजस्व गांव सोनियाणा में आशापुरा माता जी की प्रतिमा को घट स्थापना के साथ ही प्रतिदिन अलग-अलग श्रंगार धराया जा रहा है। मंदिर भोपा कालूसिंह चदाना ने बताया कि प्रतिवर्ष गांव के ही प्रतिनिधियों द्वारा अपनी इच्छानुसार माता के समक्ष ज्वारा बोने की रस्म अदा करते हैं। इस बार किशनसिंह चदाणा के परिवार द्वारा ज्वारा बोए गए है। जिसमें प्रतिदिन दिन में दो बार आरती प्रतिदिन अलग-अलग श्रंृगार के साथ मंदिर में रस्म का खर्चा चदाना परिवार द्वारा वहन किया जा रहा है। 24 अक्टूबर को रात्रि जागरण एवं 25 अक्टूबर को जवारा विसर्जन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here