-दिवंगत नेता को किया अंतिम नमन, रोक नहीं पाए आंसू
-परिजनों के साथ कार्यकर्ता भी तर्पण सम्बन्धी क्रियाओं में हुए शामिल
राजसमंद, चेतना भाट। भाजपा की कद्दावर नेता, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित अस्थि कलश यात्रा चार दिनों में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के बाद आखरी दिन सोमवार को मेवाड़ के हरिद्वार माने जाने वाले तीर्थस्थल मातृकुण्डिया में धर्मिक रीति अनुसार अस्थि विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा के आखरी पड़ाव के तहत सबसे पहले रेलमगरा तहसील के कोटड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भावांजलि कार्यक्रम हुआ जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने रथ पर सजे अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। सभी जगह चौराहों-चौक में यात्रा का अल्प विश्राम किया रहा जहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुए। सभी जगह लोग अस्थि कलश के रूप में अपनी दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन कर भावांजलि देने के लिए राह देख रहे थे। अस्थि कलश से सुसज्जित रथ सहित काफिले के अपने गांव आगमन पर लोगों ने किरण माहेश्वरी अमर रहे…, जब तक सूरज चांद रहेगा किरण तेरा नाम रहेगा…, आदि गगनभेदी नारों के बीच भावमय होकर अस्थि कलश के दर्शन कर पुष्प चढ़ाए। कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण पूर्बिया, यात्रा प्रभारी बहादुरसिंह राठौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, पूर्व उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला, भरत पालीवाल, राजसमन्द प्रधान अरविन्दसिंह राठौड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पर्वतसिंह आशिया, मण्डल अध्यक्ष मुकेश जोशी, राजसमन्द नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, पार्षद विजय बहादुर जैन, राजेश पालीवाल आदि ने विसर्जन से पूर्व पूजन आदि धार्मिक क्रियाओं में भागीदारी की।

विप्रजनों ने मंत्रोच्चार के बीच विविध क्रिया सम्पन्न

दिनभर भ्रमण के बाद शाम को यात्रा बनास नदी तट स्थित तीर्थस्थली मातृकुण्डिया पहुंची। वहां लक्ष्मण झूले के पास घाट पर धार्मिक रीति अनुरूप दिवंगत आत्मा के तर्पण को लेकर विविध क्रिया शुरू हुई। इसके तहत विप्रजनों ने मंत्रोच्चार के बीच स्व किरण के पति डॉ सत्यनारायण माहेश्वरी, पुत्र प्रशांत, पुत्रवधू कोमल व पुत्री दीप्ति आदि परिजनों से सभी धार्मिक क्रियाएं सम्पादित कराई। साथ ही दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिए शांति पाठ भी किया गया जिसमें परिजनों के साथ ही भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान घाट के इर्दगिर्द विभिन्न मंदिरों से आती घंटी-शंख आदि की आवाजें परिवेश को धर्ममय बना रही थी। इन सबके बीच आधे घंटे तक यह क्रम चला और फिर विधिपूर्वक पूजन आदि रीति-रस्म अदायगी के बाद दिवंगत को अंतिम नमन करते हुए किरण माहेश्वरी अमर रहे…, जब तक सूरज चांद रहेगा किरण तेरा नाम रहेगा…, आदि नारों के बीच गंगा स्वरूपा बनास नदी के पवित्र जल में अस्थियां प्रवाहित की गई। अस्थि विसर्जन के समय माहौल एक बार फिर गमगीन हो गया कई कार्यकर्ता अपने आंसू रोक नहीं पाए तो कई फफक पड़े एवं गला रूंध-सा गया।

सौभाग्य मुनि की तीसरी मासिक पुण्यतिथि पर जाप

राजसमंद। श्रीगुरु अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल कांकरोली द्वारा सोमवार को श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि कुमुद की तीसरी मासिक पुण्यतिथि पर महावीर भवन में जाप का आयोजन हुआ। मंडल महामंत्री भैरूलाल हिंगड़ ने बताया कि सोशल डिस्टेंस की पालना के अनुरूप सामायिक के आसन पर मौन में नवकार महामंत्र व सौभाग्य गुरवे नम: जाप की माला का आयोजन किया। जिसमें श्रीसंघ अध्यक्ष देवीलाल हिंगड़, युवक मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, महामंत्री भैरुलाल हिंगड़, प्रवीण बोल्या, मुकेश पामेचा, ज्ञानचंद हिंगड़, सुनील श्रीश्रीमाल, ललित श्रीश्रीमाल, ममता पामेचा, शशि बड़ाला आदि श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।