देलवाड़ा। कस्बे में विभिन्न स्किल के 24 प्रशिक्षणार्थी युवाओं के साथ ओजेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम आजीविका ब्यूरो की स्किल ट्रेनिंग इकाई स्टेप एकेडमी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कारीगरों के साथ 45 दिन तक कार्य पर रह कर युवाओं ने चिनाई कार्य, बार बैंडिंग, पैंट एण्ड वार्निशए, टू-व्हीलर मैकेनिक, हाउस वायरिंग आदि स्किल्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कोविड-19 के चलते काम के दौरान सीखने का यह अनूठा प्रयोग रहा। प्रशिक्षणाथियों एवं प्रशिक्षकों के लिए काम से दौरान स्टेप एकेडमी की मॉनिटरिंग रही। कार्यक्रम का समापन कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुआ। इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्टेप एकेडमी उदयपुर की ओर से प्रमाण पत्र और टूल्स किट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सरपंच मांगीलाल कटारिया, उपसरपंच प्रदीप पालीवाल, उप प्रधान रामेश्वरलाल, नागरिक विकास मंच सेवा मंदिर के अभिजीत कुमार सहित 70 कारीगरों और मजदूरों ने भाग लिया। स्टेप एकेडमी की ओर से कार्यक्रम प्रबंधक संजय चित्तौड़ा और अधिकारी जाहिद मकरानी ने भाग लिया। स्थानीय युवा मित्र शंभूलाल खटीक ने आयोजन में समंवयक की भूमिका निभाई। गुरुवार से यहीं पर एशियन पेंट कलर एकड़ेमी की ओर से पेंटिंग कार्य करने वाले युवाओं के साथ प्रशिक्षण आरंभ होगा।

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड व नगर की बैठक सम्पन्न


खमनोर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड व नगर की बैठक कैलाश टेकरी में संत ज्ञानानंद के सानिध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के चल रहे राम मंदिर निर्माण की उपयोगिता बताते हुए बैठक ली गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड नगर की नवीन की कार्यकारिणी बनाई गई। अध्यक्ष राकेश पालीवाल, उपाध्यक्ष मोहित माली, पिंटू बोलिवाल, कोषाध्यक्ष गगन पुरोहित, मंत्री ओम पहाडिय़ा, सहमंत्री मनीष माली, संयोजक तिलकेश पालीवाल, सह संयोजक पवन खटीक, सागर पालीवाल, सुरक्षा संयोजक विनोद बोलीवाल, सह सुरक्षा दीपक लखारा, व्यायाम शाला प्रमुख नारायण माली, भावेश माली, गौ रक्षा प्रमुख ललित बोलीवाल, प्रहलाद बोलीवाल, सह संयोजक संजय पालीवाल, सह सुरक्षा प्रमुख यश पालीवाल, सहमंत्री शंकर पालीवाल को उत्तर दायित्व सौंपा गया।