-दिनभर ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के बाद राजसमन्द पहुंची यात्रा
कल तीर्थस्थल मातृकुण्डिया में होगा अस्थि विसर्जन कार्यक्रम
राजसमंद, चेतना भाट। पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी की स्मृति में चल रही अस्थि कलश यात्रा दूसरे दिन शनिवार को क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करती हुई यहां जिला मुख्यालय पहुंची। यात्रा के आगमन पर गांव-ढाणी से लेकर शहर में जगह-जगह किरण को भावांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समीपवर्ती देवपुरा में पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम के बाद यात्रा भुण्डल के लिए रवाना हुई। फिर वहां से धांयला पहुंची जहां चौराहे पर जमा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने रथ में स्थापित अस्थि कलश पर पुष्पवर्षा कर दिवंगत किरण को नमन किया। वहां शिवलाल आमेटा, बंशीलाल, रमेश पालीवाल आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अस्थि कलश पूजन कर ग्रामीणों से पुष्पांजलि अर्पित कराई वहीं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पाठ किया जो आकर्षण रहा। इसके बाद यात्रा देवड़ों का खेड़ा होते हुए खटामला पहुंची जहां श्रद्धांजलि अर्पण को लेकर अनूठा नजारा देखने को मिला। वहां मुख्य मार्ग पर महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों का खासा जमावड़ा लगा था। दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सडक़ के दोनों ओर लोग हाथों में पुष्प लेकर कतारबद्ध खड़े थे। जब रथ उनके सामने से गुजरा तो सभी ने दर्शन किए एवं पुष्प चढ़ाए। इस दौरान ग्रामीणों ने स्व किरण के पति सत्यनारायण माहेश्वरी, पुत्री दीप्ति, पुत्र प्रशांत एवं पुत्रवधू कोमल से मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा किरण के नेतृत्व में उनके यहां हुए विकास को याद किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण पूर्बिया, राजसमन्द प्रधान अरविन्दसिंह राठौड़, पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला, मण्डल अध्यक्ष मुकेश जोशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पर्वतसिंह आशिया, हितेश जोशी, पूर्व उप प्रधान भरत पालीवाल आदि ने परिजनों को गांवों में पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव एवं विकास कार्यो से अवगत कराया। इस दौरान यात्रा प्रभारी बहादुरसिंह राठौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा आदि भी साथ थे।

भावांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़

इसके बाद यात्रा विभिन्न गांवों में होती हुई जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची जहां पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। यहां से यात्रा के मुखर्जी चौराहा आगमन पर दिवंगत किरण के परिजनों ने जनसंघ के संस्थापक डॉण् श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पुराना बस स्टेण्ड, जलचक्की तिराहा, किशोर नगर, फव्वारा सर्कल राजनगर आदि जगह पहुंचने पर शहरवावियों ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। यहां नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, महामंत्री गिरीराज कुमावत, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, जिला कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, किशोर गुर्जर, दिनेश कुमावत, बंशीलाल गुर्जर, मण्डल महामंत्री कालूसिंह राठौड़, पार्षद बहादुर जैन, उत्तम कावडिय़ा, कुलदीप पूर्बिया, राजेश पालीवाल, पूर्व पार्षद आशा शाहु सहित कार्यकर्ताओं ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा कई जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। इसके बाद यात्रा धोइन्दा व हाउसिंग बोर्ड होकर वीरभाणजी का खेड़ा पहुंची।

कल होगा अस्थि विसर्जन कार्यक्रम

मीडिया प्रभारी महेश आचार्य ने बताया कि रविवार को सुबह ग्राम पंचायत तासोल से यात्रा रवाना होकर भाणा, एमड़ी, भाटोली, राज्यावास, मोही, पीपली आचार्यान, पीपली अहिरान, गोगाथला, चौकड़ी, लापस्या, जूणदा, जीतावास एवं कुरज आदि पंचायतों के दर्जनों गांवों में होते हुए शाम को रेलमगरा पहुंचेगी। अंतिम दिन सोमवार को यात्रा रेलमगरा तहसील की विभिन्न पंचायतों में भ्रमण करती हुई दोपहर बाद तीर्थस्थल मातृकुण्डिया पहुंचेगी वहां विधिविधान से अस्थि विसर्जन किया जाएगा।

राजसमंद। अस्थि कलश यात्रा के शहर में पहुंचने पर शामिल भीड़ एवं शहरवासियों से मिलते दिवंगत किरण माहेश्वरी के परिजन। फोटो-प्रहलाद पालीवाल