तुलसी पौधा एवं पौष्टिक खुराक वितरण, गोष्ठी व फोलोअप उपचार कार्यक्रम

0
राजसमंद। भील बस्ती भावा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों का फोलोअप उपचार करते डॉ. विजय कुमार खिलनानी।

राजसमंद, चेतना भाट। आनंद मार्ग सेवा संस्थान छात्र संगठन के तत्वावधान में गुरूवार को समीपवर्ती भील बस्ती भावा में तुलसी पौधा एवं एंटीसेफ्टिक साबुन वितरण, मानवीय आचरण गोष्ठी एवं फोलोअप उपचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष दिव्यांश गुर्जर ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए बस्तीवासियों को एंटीसेफ्टिक साबुन वितरण करते हुए बार-बार हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान तुलसी पौधे प्रदान करते हुए डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने कहा कि प्रत्येक घर में पवित्र तुलसी पौधा होना ही चाहिए। तुलसी के अनेक गुण होने के कारण ही युगों-युगों से तुलसी पूजन होता आया है। इसके बाद कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित गोष्ठी में डॉ. खिलनानी ने कहा कि दूसरों की भलाई के लिए उपदेश देना अच्छी बात है परन्तु जहां परिवारजन दुखी एवं परेशान है, वहां उपदेश देना महज खानापूर्ति एवं समय की बर्बादी है। हमें तो सिर्फ ऐसे जरूरतमंद लोगों को परम पुरूष की संतान मानकर यथासम्भव उनकी मदद करनी चाहिए। हम प्रयास करें कि परम पुरूष से प्राप्त तन, मन व धन को परम पुरूष की संतान की सेवा में अर्पण कर दें और यही महान भागवत धर्म है। उन्होंने पूर्व में उपचाररत लोगों की जांच कर दवाईयां दी वहीं हरिहर सेवा संस्थान के सौजन्य से बस्तीवासियों को पौष्टिक खुराक का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here