• हास्य कवियों ने हास्य कविताओं व किस्सों से किया लोटपोट

राजसमंद, चेतना भाट। जिला परिषद एसीईओ डॉ. दिनेश राय सोपला की ओर से कोरोना काल में आमजन के मनोरंजन किए जा रहे नवारचारों के तहत आयोजित डिजिटल धोगे के तीसरे भाग में साकेत साहित्य संस्थान की सहभागिता के साथ जुम एप के माध्यम से काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि की रूप में कोटा जिला परिषद सीईओ ब्रजमोहन बैरवा, सीईओ टीसी बोहरा, पूर्व सीईओ राजसमंद रामपाल शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन अतिरिक्त प्रभारी पराग चौधरी सहित हास्य कवियों ने शिरकत करते हुए अपनी हास्य कविताओं का पाठ किया। सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुए हास्य कवि सम्मेलन में अधिकारियों सहित कवियों ने अपनी कविताओं व किस्सों के माध्मय से खुब लोटपोट किया। इससे पूर्व डॉ. सापेला ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए अतिथियों का परिचय करवाया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन जिला समंवयक नानालाल सालवी ने बांई आंख चली गई…, साहित्यकार हमेेन्द्रसिंह चौहान ने पेंसिल, परकार, स्केल मांगने मात्र से प्यार हो जाता था…, नारायणसिंह राव ने क्वरेंटिन सेंटर से आकर पत्नी को एकटक निहारा कविता से कोरोना जंग जीतने की दास्तां व्यक्त की। इसी प्रकार वीणा वैष्णव रागिनी ने लोक डाउन में पतिदेव ने किचन में किया हाथ बंटाया से भरपूर तालियां बटोरी, पूरण शर्मा ने ट्रैक्टर को मारूति से प्यार हो गया…, परितोष पालीवाल ने फैंफड़ों में बेतहाशा गढ़ रहा है…, छगनलाल प्रजापत ने गुड़ देवा सूं मरे तो जहर नी देवणो…, राजेन्द्र राजन ने फैशन में मन सभी का मचल रहा…, मुकेश शर्मा ने पैरावणी कविता से हंसा कर आंखे मचलने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर एसीईओ डॉ. सापेला ने मनोरंजन की हास्य फुलझडिय़ों के द्वारा कवि सम्मेलन का शानदार संचालन करते हुए सभी को खुब गुदगुदाया। कार्यक्रम में रामगोपाल आचार्य, बंशीलाल गुर्जर, केशव संचिहर, नेहा राव, रविन्द्र लखारा, गजेन्द्रसिंह नारलाई, मोहम्मद यूनुस, सुमित जैन, मुबारिक खान, घनश्याम शर्मा, प्रह्लाद शर्मा सहित कवियों ने काव्य के माध्यम से कोरोना को चुनौती दी।