ठोस कचरा प्रबंधन निस्तारण को लेकर बैठक आयोजित

0
राजसमंद। ठोस कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि।

राजसमंद, चेतना भाट। ठोस कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण को लेकर शनिवार को ग्राम पंचायत सेवंत्री में बैठक का आयोजन किया गया। सरपंच विकास दवे ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण के तहत 73 गांव को गोद लिया गया। इसके लिए डीपीआर बनाकर चार टीमों का गठन कर गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित किया गया। पंचायत समिति कुंभलगढ़ द्वारा 5 पंचायतों में से सेवंत्री पंचायत का भी चयन किया गया। सर्वे में नालियों की सफाई, नई नालियों का निर्माण, कचरा पात्र सहित गंदगी निस्तारण का सर्वे किया गया। सर्वे में बस स्टेण्ड, बस्ती रावण चौक, मंगरी, तिवारी वास, मंदिर मार्ग, देवा जी का वास, अखाड़ा मेघवाल बस्ती सहित कई स्थानों का सर्वे किया गया। इस अवसर पर उप सरपंच ओमप्रकाश तिवारी, ग्राम पंचायत पदेन सचिव भगवान सहाय, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रकाश पालीवाल, पंचायत समिति से प्रहलाद सिंह, स्वच्छता समंवयक नरेश पालीवाल, पंचायत सहायक रतनलाल प्रजापत, जगदीश मेघवाल सहित सभी वार्ड पंच उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here