खमनोर। पंचायती राज चुनाव करीब आने से दोनों पार्टियों में उठापटक चल रही है। इसी बीच खमनोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत झालों की मंदार सरपंच कवरलाल गमेती ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने सरपंच को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाकर स्वागत किया। सरपंच ने बताया कि कांग्रेस में आने के पीछे बहुत से कारण रहे। 11 महीने के सरपंच कार्यकाल में भाजपा के स्थानिय नेता का हर छोटी से छोटी बात को लेकर दबाव बनाया जाता है और कार्यकर्ताओं द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा था। पंचायत के कार्यों में भी रोड़ा अटकाया जा रहा था। सरपंच बनने के बाद अन्य क्षेत्रों में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा करवाए गए कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सरपंच पूर्व में भी कांग्रेस के वार्ड पंच रह चुके है।

एकदिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

राजसमंद/नाथद्वारा। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में नाथद्वारा इंस्टीट्युट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मेनेजमेंट महाविद्यालय में मानवीय अस्तित्व जल, जमीन, जंगल, गाय, गंगा एवं गोबर शीर्षक से एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्थान प्रबन्ध निदेशक दीपेश पारीख ने किया। वेबिनार के मुख्य वक्ता डॉ. नेहा रावत ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में ग्रामीण भारत में जमीनी स्तर पर आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महात्मा गांधी के दर्शन पर आधारित ग्रामीण विश्वविद्यालय मॉडल के निर्माण के लिए नीति का आह्वान किया गया। अत: नई शिक्षानीति के साथ शिक्षा की गुणवता को बढ़ाने, नवाचार और अनुसंधान को बढावा देने की आवश्यकता है। वेबिनार में वक्ता अविनाश कलाल तथा डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे। अंत में प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संयोजन भूपेश मिस्त्री एवं संचालन नेहा वर्मा द्वारा किया गया।