जो पार्टी संसद में जय श्रीराम बोलने से कतराती है वो देश का क्या भला करेगी : सांसद

0
राजसमंद। पंचायतीराज चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोंधित करती सासंद दिया कुमारी।

विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
राजसमंद, चेतना भाट। पंचायत चुनाव में आम सभा को संबोधित करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादों के दम जनता को गुमराह कर रही है, ये झूठे हैं और झूठे ही रहेंगे। न तो किसानों के कर्जे माफ किए और न ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ते दिए। लॉकडाउन में परेशान जनता के बिजली बिल माफ करना तो दूर की बात, सरचार्ज बढ़ाकर बिल ही तीन गुना कर दिए। कांग्रेस ने सेवा नहीं कि सिर्फ राज किया है और वो भी परिवार विशेष के लोगों के लिए। सांसद ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता के पास अच्छा मौका है कांग्रेस को सबक सिखाने का। अगर आपने सबक सिखा दिया तो कांग्रेस को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि जनता से वादाखिलाफी का क्या परिणाम हो सकता है। गावं की सरकार में भाजपा को समर्थन मिलता है तो विकास की रफ्तार और तेज हो जाएगी। गावं के छोटे-छोटे कार्य पंचायत समिति के माध्यम से होंगे तो बड़े कार्य केंद्र की मोदी सरकार करेगी। प्रात: 9 बजे सिरोड़ी में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जो पार्टी संसद में जय श्रीराम वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने से कतराती है वो क्या देश और जनता का भला करेगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज राष्ट्रवाद की भावना आम जनता के मन में हिलोरे मार रही है तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है। देश हित में होने वाले कार्यों का विरोध कर रही है। कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि हमें आमजनता पर विश्वास है कि वो छठी बार भी क्षेत्र में भाजपा का परचम फहराएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here