जिले में 14 पॉजिटिव, 2412 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

0
संक्रमण से राहत : राजसमंद जिले में धीरे-धीरे कम हो रहे संक्रमित

राजसमंद, चेतना भाट। राज्य स्तर से गुरुवार को प्राप्त हुई कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये है। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 8, खमनोर से 4, भीम व देवगढ़ से एक-एक व्यक्ति है। सभी को संस्थागत आईसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है तथा पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 2412 तक पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि प्राप्त हुई रिपोर्ट में राजसमंद शहर से 45 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय युवक, 82 वर्षीय वृद्ध, 50 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय युवक, 75 वर्षीय वृद्ध, राजसमंद से ग्रामीण क्षैत्र 15 वर्षीय बालक, 20 वर्षीय किशोरी, खमनोर के ग्रामीण क्षैत्र से 55 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय वृद्धा, भीम में 32 वर्षीय युवक, देवगढ़ 72 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here