राजसमंद, चेतना भाट। जतन संस्थान द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन परियोजना की ओर से रविवार को राजसमंद ब्लॉक के तरसिंगड़ा ग्राम में जरूरतमंद परिवार के बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। कार्यालय प्रभारी संजय राव ने बताया कि कोविड-19 के कारण कई परिवार बेरोजगार हो गए है। ऐसे में लोगों की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो गई है। इसी को लेकर संस्थान को ऐसे जरूरमंद बच्चों के बारे में सूचना मिली जिनको इस कडक़े की ठंड में पहनने के लिए ऊनी वस्त्र नहीं है। इस पर संस्थान की ओर से भामाशाह द्वारा प्राप्त नकद राशी से लगभग 50 जरूरतमंद बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किए। साथ ही चाईल्ड लाईन टीम की रेशमा द्वारा बच्चों को अच्छे-बुरे स्पर्श की जानकारी देते हुए परिजनों को बच्चों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया एवं बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा व शोषण होने पर चाईल्ड लाईन नम्बर 1098 की जानकारी प्रदान की। इस दौरान टीम सदस्य अभयसिंह द्वारा बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें बच्चों को सुरक्षित रहने, नियमित पढ़ाई करने एवं अनजान व्यक्तियों के सम्पर्क से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर चाईल्ड लाईन टीम से संजय राव, अनिता वैरागी, गौरवसिंह बारहठ, राहुल दीक्षित, अभयसिंह राठौड़, अर्जुनसिंह राठौड़, हरि मीणा, श्रवण गुर्जर आदि उपस्थित थे।