जन्मदिन पर युधिष्ठर बोहरा ने 21वीं बार किया रक्तदान

0
राजसमंद। जन्मदिन पर 21वीं बार रक्तदान करने पर रक्तदाता युधिष्ठर बोहरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते मधुकर रक्तपेढ़ी के सदस्य।

राजसमंद, चेतना भाट। आर के जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तपेढ़ी रतन जाट ने युधिष्ठिर रजक को जन्मदिन पर रक्तदान करने और करवाने के लिए आग्रह किया। जिस पर युधिष्ठर बोहरा ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के उपलक्ष में 21वीं बार रक्तदान किया। बोहरा के आग्रह पर वि_ल कुमावत, नरेंद्रसिंह, महेंद्र वैष्णव, अशोकसिंह, जेमंत हाडा, मांगीलाल भोई, स्माइल खान सहित अन्य रक्तदाताओं से भी रक्तदान करवाया। रक्तदान करने पर रक्तपेढ़ी के रतनजाट, ब्लड बैंक कर्मयोगी राधेश्याम सुखवाल, दिनेश सिंह ने रक्त दाताओ को सम्मान पत्र देकर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here