राजसमंद : चिकित्सा विभाग की 45 टीमें करेगी शहर में घर-घर सर्वे

0

कोरोना संक्रमितों के बढऩे के साथ ही चिकित्सा विभाग ने उठाया कदम
राजसमंद, चेतना भाट। शहर में कोरोना संक्रमितो के बढने के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा के निर्देशो पर राजसमंद शहर में घर-घर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे कार्य मोबाईल ऐप लिसा के माध्यम से किया जाएगा जिससे प्रतिदिन किए जाने वाले सर्वे की वस्तुस्थिती का पता लग सकेगा। सर्वे के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशोर नगर में शहरी क्षैत्र में कार्यरत आशा एवं एएनएम छात्राओं को लिसा ऐप के माध्यम से घर-घर सर्वे का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सीएमएचओं डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने कोविड सर्वे के लिए विस्तार से जानकारी दी तथा कोरोना के लक्षण नजर आने पर कोविड सैम्पल के लिए चिकित्सा संस्थानो पर रेफर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया की सर्वे को पुरी ईमानदारी के साथ पुरा करने के साथ कोई घर नही छूटना चाहिएं तथा सर्वे में चाही गई सभी सूचनाओं का इन्द्राज किया जाना है। उन्होंने सर्वे टीम के सदस्यो को सर्वे के दौरान खुद भी पुरी सतर्कता एवं कोविड -19 से बचाव के सभी एहतियाती उपायो को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। सर्वे में प्रमुख रूप से सर्दी, जुखाम के रोगीयों की संख्या, कोविड की दृष्टी से हाईरिस्क रोगीयो की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या तथा कोविड-19 के लक्षणो के ग्रस्त मरीजो को रेफर करने सम्बन्धी सूचनाएं प्राप्त की जाएगी तथा घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान शहरी कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम कृष्णकांत वसीटा, जिला आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा, एपिडिमियो लोजिस्ट हरिश कुमार, डेटो मेनेजर आईडीएसपी मौहित शौरी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here