चिकित्सा अधिकारियों ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण

0
राजसमंद। निरीक्षण के दौरान स्टाफ से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ. तरूण चौधरी एवं मरीज से चिकित्सा सुविधा का फीडबेक लेते सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर।

राजसमंद, चेतना भाट। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ. तरूण चौधरी, सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा एवं विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही मौसमी बीमारियों की तैयारियों की जानकारी ली। जिला विभागीय प्रभारी डॉ. चौधरी ने लाम्बोड़ी पीएचसी का निरीक्षण किया। जहां ब्लड स्लाइड क्लेक्शन तथा संस्थागत प्रसव कम होने पर संस्थान में कार्यरत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं पीपली नगर पीएचसी के निरीक्षण के दौरान बिना पूर्व सूचना के चिकित्साधिकारी प्रभारी अनुपस्थित पाए जाने पर सीएमएचओ डॉ. बुनकर ने सम्बन्धित चिकित्साधिकारी प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पीष्टीकरण मांगा। उन्होंने बताया कि संस्थान पर मोबाईल मेडिकल वेन खड़ी थी जिसको कार्ययोजना के अनुसार दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में होना था। उन्होंने सीएचसी रेलमगरा व दरीबा का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा एवं एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार साथ मौजूद थे। उन्होंने चिकित्सा संस्थान पर आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने पीएचसी कुंदवा एवं कुंवाथल का औचक निरीक्षण कर चिकित्साधिकारियों एवं नर्सिंग स्टॉफ तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ चर्चा कर क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, प्रसव पूर्व जांचों, संस्थागत प्रसव, प्रसव बाद जांच, जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के भुगतान, टीकाकरण, नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के क्रियान्वन आदि को लेकर वस्तुस्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here