राजसमंद, चेतना भाट। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के तहत निधि संग्रहण को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ की ओर से मंगलवार को चारभुजा मंदिर मार्ग बस स्टेण्ड पर संतों के सान्निध्य में निधि संग्रहण अभियान कार्यालय का उद्घाटन किया गया। रोकडिय़ा हनुमान महामंडलेश्वर महंत मौनीराम दास, रघुवीर दास, माधव दास, भरत दास, पुरीजी महाराज मंडी, गोपाल आचार्य महाराज आदि संतों द्वारा अभिजीत मूहुर्त में प्रभुश्री चारभुजानाथ एवं श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान खण्ड प्रभारी भीमराज ने मंदिर निर्माण को लेकर चलाए जा रहे निधि संग्रहण अभियान की जानकारी दी। आगामी 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में क्षेत्र के 85 गांवों की समिति बनाकर प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया । इस दौरान संतों ने भी श्रीराम मंदिर आंदोलन से सम्बन्धित अपने अनुभव साझा करते हुए निधि संग्रह महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने एवं निधिदान करने का आह्वान किया। सतों ने कहा कि यह हमारे जीवन पहली एवं आखिरी बार है जिससे हम राम जन्मभूमि आयोध्या में मन्दिर निर्माण में सहयोग कर सकते है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खण्ध्ड क्षेत्र के रामभक्त एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चारभुजा में रामजन्म भूमि तीर्थ निर्माण निधि संग्रह कार्यालय का शुभारंभ

निधी समर्पण अभियान उपखण्ड कार्यकारिणी का गठन

देलवाड़ा: राम मंदिर निर्माण नीधि समर्पण अभियान के तहत कस्बे के सदर बाजार स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के आरएसएस पदाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल, महेन्द्रसिंह चुण्डावत, उमेश सोनी, कमलेश पालीवाल के मार्ग दर्शन में देलवाड़ा, बिलौता, नेगडिय़ा उप खण्ड की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें उप खण्ड प्रमुख केतन लक्षकार, सह प्रमुख दिनेश सोनी, निधी प्रमुख रोशन महात्मा, सह निधी प्रमुख बजरंगप्रसाद शर्मा, सह प्रमुख संजय औदीच्य, निधी जमाकर्ता घींसुलाल बोकडिय़ा, कार्यालय प्रमुख भंवर सोनी, सह प्रमुख हिम्मत लोढ़ा को नियुक्त किया गया। निर्वाचित पदाधिकारी राम मंदिर निर्माण निधि अभियान में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो राज पीएच 8 व 9
राजसमंद। श्रीराम मंदिर निधि संग्रहण अभियान के कार्यालय के उदï्घाटन में अपना सान्निध्य प्रदान करते संत देलवाड़ा में आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता।