राजसमंद, चेतना भाट। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे किसान कल्याण सम्पर्क अभियान के तहत जिला संयोजक रामलाल जाट ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों में सघन जनसम्पर्क किया। जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि अभियान के तहत जिला संयोजक जाट ने एमड़ी, अमलोई, राज्यावास, पीपली डोडियान, फुंकिया, बनेडिय़ा आदि गांवों में जाकर के किसानों को कृषि कानून के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बिल के आने के बाद किसानों की आय दुगुनी करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में यह कानून बनाया गया है। इस अवसर पर जनसम्पर्क में रूपसिंह, मांगीलाल कुमावत, रामलाल गाडरी, मोहन, बनेडिय़ा सरपंच योगेंद्रसिंह चौहान, भरत जाट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।