कागज की पतंग से बच्चों ने भरी आसमान की उड़ान

0
खमनोर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत अखलिया भील बस्ती में पतंगबाजी का लुफ्त उठाते बच्चे।

1098 के संग बच्चो ने पतंग के माध्यम से आसमान में लगाई दौड़
खमनोर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित चाइल्ड लाइन परियोजना द्वारा बच्चों के लिए बाल मैत्री पूर्ण वातावरण करने के लिए चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत खमनोर ब्लॉक के अखलिया भील बस्ती में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परियोजना समंवयक संजय राव ने बताया कि जतन संस्थान प्लास्टिक के विरुद्ध रही है। प्लास्टिक हानिकारक का संदेश देते हुए बाल सप्ताह में पतंगबाजी प्रतियोगिता अयोजित की गई। जिसमें प्लास्टिक से बनी पतंगों को उपयोग न लेकर कागज से बनी पतंगों से बच्चों के मध्य गतिविधि की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। टीम सदस्य अनीता वैरागी ने बच्चों को बाल सप्ताह के बारे में अवगत करवाते हुए 1098 की जानकारी दी एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया व प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का सभी से अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here