कांग्रेस के स्थापना दिवस संगोष्ठी आयोजित

0
राजसमंद। कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर नगर परिषद सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते मंत्री आंजना एवं मौजूद पदाधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर नगर परिषद सभागार में कांगे्रस कमेटी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी उदयलाल आंजना के विशिष्ट आतिथ्य में संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री उदयलांल आंजना ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 136 वर्ष पहले कांग्रेस स्थापना देश हित के लिए की गई। उसी उद्देश्य पर कांग्रेस ने देश सेवा करते हुए विकास के अनेक आयाम स्थापित किए। जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी निष्ठा के साथ गरीब किसान मजदूरों के दु:ख दर्द बांटने का काम कर रही है। वर्तमान समय मे देश को कांग्रेस की रीति नीति को और अधिक अपनाने की आवश्यता है। पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी व पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार ने भी कहा कि कांग्रेस के सिद्धांत से ही देश में एकता भाईचारा और सौहार्द स्थापित हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुंदरलाल कुमावत, जिला महासचिव भगवतसिंह गुर्जर, किशनलाल गाडरी, सचिव कुलदीप शर्मा, महेशप्रताप सिंह लखावत, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, जिला महामंत्री चुन्नीलाल पंचोली, महिला जिलाध्यक्षा प्रेमदेवी जाट, जिला उपाध्यक्षा पप्पू बेगम, सेवादल पुष्कर श्रीमाली, परसराम पोरवाड़, मनीषसिंह राठौड़, प्रधान भैरूलाल खटीक, उप प्रधान वैभवराज चौहान, आमेट चैयरमेन कैलाश मेवाड़ा, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, लक्ष्मण गुर्जर, अजयसिंह, पार्षद रवि गर्ग, नंदकिशोर कुमावत, भूरालाल, अख्तर खान, रुबीना बेगम, सत्तार शाह, पिरु खींची, हिम्मत कीर, भूरालाल, पारस सालवी, रोशन तेली सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। आभार नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण ने जताया व संचालन कुलदीप शर्मा ने किया।

राजसमंद। कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर नगर परिषद सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते मंत्री आंजना एवं मौजूद पदाधिकारी।

साधारण सभा की बैठक आज

खमनोर। पंचायत समिति खमनोर की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को 11 बजे प्रधान भैरूलाल वीरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिसमें नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत, कमेठी गठन, पेयजल, विद्युत, स्वछता अभियान, नरेगा, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, सिंचाई, सार्वजनिक विभाग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी व सरपंचगण उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here