ऐसे तो अतिथि फिर उदयपुर नहीं आएंगे

0

उदयपुर। “पधारो म्हारे देश”, अतिथि कब आओगे की पंक्तियों के साथ हमारा उदयपुर लॉकडाउन में पर्यटक का इंतजार कर रहा है। इसके इतर यहां के कुछ फ्रॉड गिरोह उदयपुर में तेजी से सक्रिय है। ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया। पर्यटन थाने में 16 जने गुजरात के पाटन से शिकायत करने पहुंचे। इनमें से एक पाटन निवासी दक्षित पटेल का कहना है कि फरवरी माह में डबोक के पास अंजुश्री रिसोर्ट के ऑफर टिकट बेचने श्याम लाल, मनोज और मोहसिन नाम के व्यक्ति आये। इन्होंने पाटन सहित पूरे गुजरात में करीब 500 ऑफर टिकट बेचे। जिसकी एक टिकट की कीमत 2500 रुपये रखी। इस टिकट के मुताबिक अंजुश्री रिसोर्ट में 12 महीने में कभी भी 2 दिन ठहरने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। मंगलवार को यानी 18 अगस्त को जब 16 लोग पाटन से यहां पहुंचे तो मैनेजर ने मना कर दिया। मैनेजर का कहना है कि अनुश्री रिसोर्ट अब पद्मनी बाग हो गया है। गुजरातियों के इस ग्रुप ने बात करना चाही तो सभी ने हर तरफ से हाथ खड़े कर दिए। साथ ही टिकट बुक करने वालों ने भी माना है कि हमने टिकट बुक किये है मगर लॉकडाउन में सब उथलपुथल हो गया। अब सवाल ये है कि लॉकडाउन में ऐसे बदलाव अगर किसी व्यवसाय में होते है तो उसका खामियाजा ग्राहक क्यों भुगते। अगर ऐसे ही रहा तो एक दिन झीलों की नगरी उदयपुर की छवि धूमिल होने में कोई कसर नहीं रहेगी। गुजरातियों के इस ग्रुप ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

एक विशेष स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here