एसीड अटैक में युवक गंभीर घायल

0

पुलिस चौकी के महज सौ फीट की दूरी पर हुई वारदात
राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह कांकरोली पुलिस चौकी से महज सौ फीट दूर स्थित कार बाजार की दुकान पर पहुंचकर एक युवक ने दूकान मालिक के उपर एसीड फैंक दिया। हादसे में कार बाजार दूकान मालिक गंभीर रूप से झुलुस गया। अचानक हुए एसीड अटैक के हादसे को देखकर दूकान के आसपास मौजूद शहरवासी हथप्रद रह गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुखलाल अहिर पुत्र डूंगाराम अहिर निवासी सकरावास हाल कांकरोली ने कार बाजार मालिक शंभुलाल कुमावत पुत्र गणेशलाल कुमावत (31) पर किसी रंजीश को लेकर आरोपी ने उस पर एसीड फेंक दिया। जिससे शंभुलाल कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गया। मौजूद लोगों ने घायल को आरके चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर दिया। घायल का उदयपुर के निजी चिकित्सालय में उपचार जारी है। वारदात को लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। इधर, आरदात को अंजाम देने वाला आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। एसीड अटेक के मामले को लेकर शहर में अफवाओं का दौर चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here