राजसमंद, चेतना भाट। जतन संस्थान चाईल्ड लाईन द्वारा शुरु किए गए 15 दिवसीय मेरी दीवाली भी उजियारी अभियान का बुधवार को शुभारंभ करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने गरीब बच्चों को खिलौने, पुस्तकें व कपड़े भेंट किए। एसपी यादव ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अभियान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्थान जिला समंवयक संजय राव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का उद्देश्य वंचित बच्चों के लिए जरूरी सामग्री एकत्रित कर उन तक पहुंचा कर उनकी दीवाली को खुशहाल बनाना है। अभियान में जिले के लगभग 5 हजार बच्चों तक सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। अभियान के शुभारंभ अवसर पर एएसपी राजेश गुप्ता, बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक कृष्णकांत सांखला, बाल कल्याण समिति अध्यक्षा भावना पालीवाल, टीम से जीएल गुर्जर, अनिता वैरागी, रेशमा परवीन, गोर्वधन पूर्बिया, गौरवसिंह, राहुल दीक्षित, रामचन्द्र गाडरी आदि उपस्थित थे।

पंचायत सहायकों ने दीपावली पूर्व मांगा बकाया मानदेय

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक महासंघ राजसमंद जिला कार्य समिति की बैठक बुधवार को कांकरोली स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर जिलाध्यक्ष राकेश पालीवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बैठक को सम्बोधित करते हुए पालीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को लिखित में उल्लेख कर नियमित करने का वादा किया। वहीं जन घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज का दर्जा देकर नियमित करने की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने की पहल करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन कर नियमित करने पर फोर्मुला बनाने को कहा। जिस पर कमेटी ने अंतिम निर्णय को लेकर फाईल मुख्यमंत्री को भेजी व दीपावली पहले नियमित करने का भरोसा दिलाया। लेकिन अभी तक नियमित होने के निर्णय पर मुख्यमंत्री की मोहर नहीं लगने से विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक आस लगाकर बैठे है। दीपावली महापर्व नजदीक है वहीं जिले भर की अधिकांश ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों का मानदेय पिछले कई महिनों से बकाया चल रहा है। महासंघ सरकार से मांग करता है कि दीपावली पहले समस्त बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग करता है। इस अवसर पर दिनेश पारीख, लियाकत हुसैन, रवीन्द्रसिंह, शंभु सरगरा, निर्मल बड़ारिया, कमलसिंह, गोविन्दसिंह, शंकरसिंह सहित कार्यकारिणी के कई सदस्य उपस्थित थे ।