राजसमंद, चेतना भाट। सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने खमनोर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मचीन्द, फतेहपुर व सलोदा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा तथा वहां आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानो में साफ-सफाई एवं बायो वेस्ट के नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिए तथा मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा, नि:शुल्क जांच योजना, मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा संस्थानों पर किए गए प्रयोग, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से जानकारी ली। डॉ. शर्मा ने अनंता मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना को लेकर वार्ड एवं लेब एवं हैल्प डैस्क व्यवस्थाएं देखी तथा मरीजों की सहायता के लिए सहज दृश्य स्थानों साईन बोर्ड लगवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खुशवंत जैन भी साथ मौजूद थे।